बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर वन प्रमंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लगाए गए पौधे
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अगस्त 2021 : सासाराम। राज्य सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत रोहतास वन प्रमंडल द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर सोमवार को कैमूर पहाड़ी की गोद में अवस्थित मां तारा चंडी धाम के समीप वन विभाग चेक नाका पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर रहे रोहतास जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण कर लोगों के बीच पेड़ पौधे भी वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पौधा लगाने, साफ-सफाई, जल संरक्षण, प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने जैसे कई आदतों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। जिससे पृथ्वी की सुरक्षा तथा भावी पीढ़ी को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण दिया जा सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें पौधों को लगाने के साथ-साथ उन्हें संरक्षित रखने का भी कार्य करना होगा तथा इन सबके लिए अन्य लोगों को भी लगातार प्रेरित करते रहें। आज प्रकृति के साथ हो रहे छेड़छाड़ एवं उदासीनता के कारण हीं पूरे विश्व को पर्यावरण असंतुलन का सामना करना पड़ रहा है तथा लोगों को अब प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनना होगा। इसके साथ हीं बिहार पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी छात्र छात्राओं को 11 सूत्री संकल्प दिलाए गए। कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रदुमन गौरव, प्रशिक्षु पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सहायक वन संरक्षक पंकज कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
