रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति 11 सौ करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ की गयी है. इसकी जानकारी सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सामाजिक न्याय मंत्री थावर चन्द्र गहलोत द्वारा केन्द्रीय परिषद में अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति 11 सौ करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ की गयी है. जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी. इस क्रम में सासाराम लोक सभा क्षेत्र के अधिक से अधिक अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए संसद में मांग की गयी है. इधर छात्रवृति में बढ़ोतरी पर सांसद ने पीएम को बधाई दी|


