रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2021 : नोखा । प्रखंड मुख्यालय पर पोषण पखवाड़ा के तहत गुरुवार को बीडीओ रामजी पासवान व सीडीपीओ आशा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पोषण रथ प्रखंड क्षेत्र के नगर एवं सभी पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा। पोषण पखवाड़ा के दौरान कार्यालय की ओर से विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस दौरान घरेलू उपायों से बच्चों को कुपोषण मुक्त होने की जानकारी दी गई। सीडीपीओ ने कहा कि आज के समय में कुपोषण हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। इसे दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। हमें चाहिए कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए सही आहार, सही आदतें एवं अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता है। महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान किन-किन चीजों का सेवन करना आवश्यक है, इसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जानी चाहिए। ताकि वे पौष्टिक आहार का सेवन कर स्वयं व बच्चे को स्वास्थ्य रख सकें। सामूहिक प्रयास से ही लोगों को जागरूक कर कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। बीडीओ रामजी पासवान ने कहा कि पोषण रथ के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ छह माह से दो वर्ष तक के बच्चों को घर में पका खाना खिलाने की सलाह दी जा रही है। मौके पर रुक्मिणी देवी,सरोज कुमारी, अंजली कुमारी, संगीता कुमारी,प्रीति कुमारी, पार्वती देवी, मनीषा श्रीवास्तव, रामाकांत तिवारी, उपेंद्र कुमार, उषा देवी, आरती शर्मा, अतिमा कुंवर, रीना कुमारी, बसंती देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


