रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2021 : नोखा। प्रखंड में दो पैक्स चुनाव को लेकर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गोविंद कुमार के नेतृत्व में कदवाँ और नोनसारी के बूथ केंद्रो का जाँच किया गया जहाँ कदवाँ में पाँच, नोनसारी में चार बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर चापाकल, शौचालय साफ सफाई सुरक्षा को लेकर भौतिक सत्यापन किया गया। सहकारिता पदाधिकारी गोविंद कुमार ने कहा कि सरकार को सूचना मिली है कि इन दोनों बूथो पर गड़बड़ी होने की सम्भावना हैं जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की खास व्यवस्था करने का निर्णय लिया है ताकि यहाँ किसी प्रकार के गड़बड़ी नहीं हो मतदाता भय मुक्त होकर अपना मत दे सके। इसके लिए पूरी व्यवस्था की जायेगी।
