रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। नोखा प्रखंड के दक्षिणी बराव पैक्स का चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन का दौर शुरू हो गया है।अभी तक अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी ने नामांकन किया जिसमे बभंपुरवा के संजय कुमार सिंह, सतरबीघा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया सदस्य के लिए अनुसूचित जाति के दो अत्यंत पिछड़ा के लिए दो सामान्य वर्ग के लिए पांच सदस्यों ने नामांकन किया चुनाव के लिए प्रखंड में काफी गहमा गहमी रही अध्यक्ष पद के लिए काफी संख्या में समर्थक नामांकन के लिए पहुचे हुए थे पिछली बार पैक्स चुनाव में जमानत राशी जमा नहीं करने के कारण दक्षिणी बराव पैक्स का चुनाव नहीं कराया गया था जिसके कारण प्रशासन को वहां चुनाव करना पड़ रहा है । प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार ने कहाँ की पैक्स चुनाव को लेकर तिस जनवरी से दो फरवरी तक नामांकन तिन से चार फरवरी तक समीक्षा और 6 फरवरी को नाम वापसी चुनाव चिन्ह आवंटन 15 फरवरी को मतदान तथा उसी दिन देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जायेगा जिसके के लिए प्रशासन ने सार्री तैयारी शुरू कर दी है ।
