रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 जून 2021 : सासाराम। बीते दो-तीन दिनों से पीएचईडी विभाग परिसर में बारिश व गंदे नाले के पानी से हुए जलजमाव के कारण बाधित पूरे शहर की पेय जलापूर्ति सेवा को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर एसडीओ मनोज कुमार ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंप हाउस सहित पूरे परिसर का निरीक्षण कर तत्काल जल निकासी हेतु नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जलजमाव के कारण बीते 2 दिनों से बाधित शहर की पेयजल आपूर्ति सेवा को ध्यान में रखते हुए तत्काल तीन से चार मोटर पंप लगाकर पानी की निकासी करते हुए शाम शाम तक शहर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। अन्यथा किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
