रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बुधवार को शहर में विरोध प्रदर्शन करेंगी । प्रदर्शन के दौरान पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाने का भी काम करेंगी । ये उक्त निर्णय पार्टी सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में ली । बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने की । इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व बिहार सरकार दोनों बड़े-बड़े उद्योगपतियों कंपनिओं से मिली हुई है, वह मुनाफा कमाती है और आम जनता को महंगाई में धकेल देती है । जिसके कारण आम जनता परेशान है और वहीं उद्योगपति घराने मालामाल हो रहे है। बैठक में युवा अध्यक्ष अनिल सिंह, संजय दुबे, जोगिंदर पाल, आरजू आलम, गुड्डू खान, अंकित साहू, गुड़िया कुशवाहा, अमन उपस्थित थे।

