पूर्व सपा मंत्री अभिषेक मिश्रा समेत आधे दर्जन से अधिक नेताओं के खिलाफ हसनगंज थाने में मुक़दमा दर्ज किया गया हैं
अभिषेक मिश्रा ने बिना अनुमति बाइक रैली निकाली और कोरोना प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया हैं
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक रविवार की रात पुलिस को इंस्टाग्राम पर दो विडियो मिले
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जनवरी 2022 : लखनऊ: पूर्व सपा मंत्री अभिषेक मिश्रा समेत आधे दर्जन से अधिक नेताओं के खिलाफ हसनगंज थाने में मुक़दमा दर्ज किया गया हैं। अभिषेक मिश्रा ने बिना अनुमति बाइक रैली निकाली और कोरोना प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया हैं, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और पूर्व मंत्री समेत 6 नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर मुक़दमा दर्ज की हैं।
इंस्टाग्राम पर वीडियो डालना पड़ा भारी
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने चुनाव आयोग के द्वारा जारी नियमों को ताक पर रखते हुए रैली निकाली और रैली की वीडियो सोशल मीडिया एक प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। वीडियो की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस हरकत में आ गयी। पुरे मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक रविवार की रात पुलिस को इंस्टाग्राम पर दो विडियो मिले। इस विडियो में कुछ लोग समाजवादी पार्टी के नेता के पक्ष में बाइक रैली निकालते हुए दिखे। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच कराई तो पता चला कि एक वीडियो चौराहा नंबर 9 से निरालानगर, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के बीच का है। जबकि दूसरा विडियो सीतापुर रोड से पक्के पुल का है। वीडियो की पडताल में पता चला कि इस बाइक रैली में सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र भी शामिल हुए थे। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक जल्द ही इस मामले के सभी आरोपियों को नोटिस भेजा जाएगा। वहीं वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
अभिषेक मिश्रा समेत कई लोगों की हुई पहचान
वीडियो के आधार पर हसनगंज कोतवाली में तैनात दरोगा अभय कुमार मिश्र ने सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले रजी हसन, राघवेंद्र बाजपेई, वैभव मिश्र, तनवीर अली, वैभव बाजपेई और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन, कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने व महामारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब हो कि कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए चुनाव ने 22 जनवरी तक सभी तरह के सभाओं और जुलुस पर पाबंदी लगा रखी हैं। वही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू हैं। हालांकि सपा नेता ने चुनाव आयोग के द्वारा जारी नियमों को दरकिनार कर दिया और रैली निकली लेकिन वह पुलिस की नजर से नहीं बच सके।
