रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जुलाई 2021 : नौहट्टा। चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान के प्रयास से दारानगर में बन कर तैयार हुआ विधुत पावर सबस्टेशन इसकी जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह नौहट्टा मंडल के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि पूर्व विधायक श्री पासवान ने दीनदयाल ज्योती योजनांतर्गत से नौहट्टा प्रखंड में तीन विधुत सबस्टेशन को पास कराया था चुटिया अमहुआ व दारानगर दो सबस्टेशन चालू है तीसरा सबस्टेशन दारानगर भी बुधवार को चालू कर कम्प्लीट किया गया अब इसे बिभाग को सुपुर्द किया जाएगा प्रखंड के बबलू पांडेय विजय प्रताप सिंह विशाल सिंह ने विधायक के प्रति आभार ब्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र में हो रहे विधुत की समस्या अब दूर हो जाएगा।
