आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज : आज दिनांक 31/01/2022 को श्री लल्लन जी अप मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय बिक्रमगंज ( रोहतास ) के न्यायालय के द्वारा काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज को चुनाव आचार संहिता के एक मामले में बाइज्जत बरी किया गया उक्त मामला कछुआ थाना द्वारा वर्ष 2005 मैं धारा 171 (c ) एवं 133 / 136(G)भा.द. वी. के तहत दर्ज किया गया था जिसका जी. आर नंबर 697/2005है रिहाई के पश्चात पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने न्यायालय पर भरोसा जताते हुए धन्यवाद दिया उक्त बाद में पूर्व विधायक राजेश्वर राज के तरफ से वरीय अधिवक्ता श्री उमेश प्रसाद मिश्रा एवं सहायक अधिवक्ता के रूप में कुमार विनय प्रताप एवं नसीम हुसैन कार्य किया
