रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन : डेहरी नगर  के धनटोलिया मोहल्ला निवासी चेनारी के पूर्व विधायक श्यामबिहारी राम के दामाद की ट्रेन से कटकर डेहरी रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। स्टेशन पर घटित घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते पूर्व विधायक के परिवार डेहरी स्टेशन पहुंचे। जहां पुलिस ने शव की पहचान कराई। पूर्व विधायक ने इस घटना को रेलवे की अकर्मण्यता तथा प्लेटफार्म की उचित ऊंचाई नहीं होने के कारण डेहरी में अक्सर रेल दुर्घटनाएं होती है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक 42 वर्षीय अयोध्या प्रसाद करगहर थाना क्षेत्र के समहुता गांव का निवासी है। जो गया समाहरणालय में क्लर्क के रूप में पदस्थापित थे। महाशिवरात्रि की छुट्टी के दौरान वह सपरिवार डेहरी आए हुए थे। परिजनों का कहना है कि गुरुवार की शाम वे डेहरी से सपरिवार गया लौटने के लिए मुगलसराय गया पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ रहे थे इसी दौरान पैर फिसलने से वह गिर पड़े। और ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर हीं अयोध्या प्रसाद की मौत हो गई। हालांकि ट्रेन से कटकर मौत कैसे हुई? इसे लेकर रेल पुलिस फिलहाल कुछ कहने से इंकार कर रही है। पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम ने बताया कि उनके दामाद गया समाहरणालय में पदस्थापित थे। ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में हादसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक पटना से डेहरी   पहुंच चुके हैं।  मृतक के घर में दो पुत्र   के अलावा एक पुत्री है। जीआरपी थानाध्यक्ष वशिष्ठ प्रसाद का कहना है कि ट्रेन से कटकर सरकारी कर्मी अयोध्या प्रसाद की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम ने कहा है की डेहरी  रेलवे स्टेशन पर अवसर ट्रेनों से चढ़ते-उतरते  समय यात्रियों की दुर्घटना में मौत होने की घटनाएं होती है जिसका कारण है की प्लेटफार्म की उचित ऊंचाई नहीं होना तथा  ट्रेनों  और प्लेटफॉर्म  के बीच की दूरी काफी अधिक होना है।जिसके कारण अन्य   यात्रियों  के अलावे  खासकर  महिला एवं  बच्चे को मुसीबत चढ़ते उतरते समय तो होती ही है। इसी दौरान यात्री दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं ।लेकिन कई घटनाएं इस तरह के घटने के बावजूद रेलवे प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है ।।उन्होंने तत्काल प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने तथा  प्लेटफार्म और ट्रेनों के बीच का अंतर कम कर  सुधार करने की मांग  रेलवे के वरीय अधिकारियों से की है । ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर विराम  लगजा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network