आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 जनवरी 2022 : दावथ : थाना क्षेत्र के बभनौल पंचायत के बभनौल गाँव में पूर्व मुखिया के घर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है,बभनौल पंचायत के पूर्व मुखिया योगेश्वर चौबे उर्फ दुर्गा चौबे के घर चोरों ने शनिवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसमें लगभग ढाई लाख के करीब घर के सामान और आभूषणों की चोरी की गई है। बभनौल पंचायत के पूर्व मुखिया योगेश्वर चौबे उर्फ दुर्गा चौबे ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक माह पूर्व अपने वाराणसी स्थित मकान में गए थे। और चाबी अपने पर पड़ोसी को देखकर चले गए थे ताकि समय-समय पर उनके मकान का देख-रेख और साफ सफाई किया जा सके। बंद मकान का लाभ उठाते हुए चोरों ने शनिवार की देर रात पूर्व मुखिया योगेश्वर चौबे के घर में घुसकर घर में रखे गए दो इनवर्टर, एक स्टेबलाइजर, एक प्रिंटर , एक सोलरपैनल, एक डीटीएच, पाँच थान गहने में चार सोने की अँगूठी, एक सोने का चैन, दो जोड़ी चांदी की पायल ,बनारसीसाड़ी सहित अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली है। चोरी गए सभी सामानों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए की बताई जा रही है।

पूर्व मुखिया योगेंद्र चौबे ने बताया कि उनके पड़ोसी के द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम उनके मकान को खोल कर दीया बत्ती जलाया जा रहा था। और शनिवार की शाम में भी उनके पड़ोसी के द्वारा उनके मकान को खुलकर दीया बत्ती जलाया गया था। लेकिन देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दीया है। रविवार की सुबह जब उनके पड़ोसी के द्वारा इनके मकान को खोला गया तो देखा गया कि घर के भीतर का सभी सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। जिसके बाद उनके पड़ोसी ने इसकी सूचना पूर्व मुखिया योगेश्वर चौबे को दी। जिसके बाद आनन-फानन में योगेश्वर चौबे परिजनों के साथ अपने गाँव बभनौल पहुंचकर अपने पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने उनके घर में चोरी की है। इसके बाद पूर्व मुखिया योगेंद्र चौबे ने दावथ थाने में पांच लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में पूछे जाने पर दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बभनौल निवासी 19 वर्षीय रोहित ठाकुर के घर से प्रिंटर बरामद के साथ ही उसके बगल के दोस्त 25 वर्षीय गुड्डू उर्फ बृजमोहन यानी दो चोरों को सामग्री के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया हैं।पूछताछ चल रही हैं।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network