रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 जून 2021 : बिक्रमगंज( रोहतास)। थाना क्षेत्र के मोरौना गांव में विगत दिनों पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए । जिस मामले को लेकर वादी विकास कुमार के द्वारा अपने विपक्षी के खिलाफ 10 लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । वादी के द्वारा अपने विपक्षी धर्मेंद्र कुमार एवं कौशल कुमार सहित अन्य 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । इस मामले से संबंधित स्थानीय पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दो आरोपी धर्मेंद्र कुमार एवं कौशल कुमार को गिरफ्तार कर कोविड -19 का जांच करा कर जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि वादी विकास कुमार के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि विपक्षी धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य 10 लोगों के ऊपर बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 190/21 के आलोक में सुसंगत धारा 147/149/ 341/323/307/504/506 आईपीसी भा०द०वि०तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
