रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : शनिवार को पूर्व मंत्री गिरिश नारायण मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के चचेरे भाई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार की संख्या में पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने संजीव मिश्रा को उनके घर के दरवाजे पर गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पोस्टमार्टम हाउस के पास विधायक संतोष मिश्रा एमएलसी संतोष कुमार सिंह के अलावे कई दिग्गज मौजूद थे

