बिक्रमगंज । राजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व गोली कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार । इसकी जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी 35 वर्षीय मधु सिंह के ऊपर स्थानीय थाने में पूर्व गोलीकांड के मामलों में कांड संख्या 112/20 तहत मामला दर्ज कराया गया था । स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त को घर से ही गिरफ्तार कर लिया । मौके पर गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, एसआई नवल किशोर रजक सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे । थानाध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 का जांच करा पूर्व गोली कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को जेल भेज दिया गया ।
