रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 जुलाई 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दो दिवसीय दौरे पर आज रोहतास पहुंचने वाले हैं। इलाके के सांसद रह चुके कुशवाहा मनोनयन के बाद पहली बार जिले का दौरा करने जा रहे हैं। जेडीयू सूत्रों के अनुसार, 21 जुलाई को नासरीगंज इलाके में शाम 4 बजे पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद मातमपुर्सी कार्यक्रम के दौरान कई लोगों से मिलेंगे। नासरीगंज प्रखंड के अमियावर और सबदला में उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। रात 8 बजे वे डेहरी प्रखंड के भरकुरिया में पूर्व मुखिया हरिशंकर कुशवाहा के यहां पहुंचेंगे। इस दौरान मातमपूर्सी करेंगे। डेहरी में उनके रात्रि विश्राम का उनका कार्यक्रम है। अगले दिन सुबह 9 बजे एक निजी होटल में वे जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। जिसके बाद वो बांक, अकोढ़ीगोला और राजपुर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, काराकाट प्रखंड के गोड़ारी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वो बिक्रमगंज में जदयू के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
