रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । पूर्व एसडीओ हरिनारायण राम के निधन पर सांस्कृतिक सर्जना का अग्रणी मंच सोन कला केंद्र के अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव उर्फ भरत लाल की अध्यक्षता में स्थानीय शंकर लॉज में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय राम के डेहरी अनुमंडल में किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि वे एक अच्छे प्रशासक व गरीबों की मदद करने वाले थे। शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में पूर्व विधायक सतनारायण सिंह पूर्व नप मुख्य पार्षद शंभू राम सत्येंद्र गुप्ता ओम जी विनोद तिवारी धनजी राजेश्वर सिंह विरेंद्र कुमार रविंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।

