रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । पतंजलि आदर्श योग कक्षा डेहरी,रोहतास( दक्षिण बिहार)द्वारा संत कबीर जी एवं पूर्णिमा के शुभ अवसर पर यज्ञ हवन किया गया। पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा- यज्ञ हवन करने से वातावरण शुद्ध होता हैं, रोग नाशक कीटाणुओं का नाश होता है। प्रदूषण निवारण के लिए यज्ञ हवन को अत्यंत सुगम एवं श्रेष्ठ साधन बताया गया है। हवन में विषाणु को नष्ट करने की अद्भुत पूर्व सामर्थ होती है जो शास्त्रों में भी बताया है व आधुनिक साइंस भी इसे स्वीकार करता है। जो मनुष्य जगत का जितना उपकार करेगा उतना ही ईश्वर की व्यवस्था से सुख प्राप्त होगा इसलिए यज्ञ हवन अनर्थ दोषों को हटाकर जगत में आनंद को बढ़ाता है। आज जिस प्रकार महा विध्वंसक बीमारियां फैल रही है उसे बचने और निवारण के लिए आइए, हम अपनी संस्कृति से जुड़े, यज्ञ हवन करें। संत कबीर दास जी ने कहा था- मसि कागद छुवोनही,कमल गही नहिं हाथ पोथी पढ़ी- पढ़ी जग मुआ, पंडित भया न कोय। ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय। ऐसे महान संत जी को कोटि-कोटि नमन।

यज्ञ हवन में उपस्थित पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह, पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद, सह प्रभारी विनय कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, योग शिक्षक कौशल कुमार सिंह, संतोष कुमार सोनी, संजय कुमार, किशोर कुमार गुप्ता, प्रोफेसर अशोक सिंह, गिरधारीपासवान, राम नरेश शर्मा,जितेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, दीनदयाल शर्मा, गोपाल सिंह, प्रभु दयाल सिंह, दिनेश प्रसाद, कामेश्वर सिंह, पूर्व चेयरमैन शभूराम अनेकों भाइयों ने उपस्थित होकर यज्ञ हवन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network