रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस सप्ताह के दौरान जिला पुलिस के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि शिविर में आंख कान नाक गला दांत ब्लड प्रेशर मधुमेह सहित अन्य रोगों की जांच की जा रही है ।उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है ताकि पुलिसकर्मियों को स्वस्थ रखा जा सके ।सर्जेंट मेजर रमाकांत प्रसाद ने बताया कि लगभग एक सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की जांच की गई है तथा उनमें से जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर दवा भी दी गई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस व आम जनता के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा वहीं शुक्रवार को मैराथन दौड़ के बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा । इस चिकित्सा शिविर में एसपी ने भी अपने मधुमेह तथा ब्लड प्रेशर की जांच करायी।

