पुलिस एकादश ने पब्लिक एकादश को 33 रनों से पराजित किया

विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करते एसo पीo

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : जिला पुलिस मैदान में खेले गए फैंसी क्रिकेट मैच में पुलिस एकादश ने पब्लिक एकादश को 33 रनों से पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया है। गुरुवार को पुलिस सप्ताह के अंतर्गत पब्लिक एकादश एवं पुलिस एकादश के बीच फैंसी मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीतने के बाद पुलिस टीम के कैप्टन एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पुलिस एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 114 रन बनाएं। पुलिस की ओर से आकाश कुमार के द्वारा सर्वाधिक 27 रन बनाए गए। पुलिस टीम का कैप्टन आशीष भारती ने 15 रन बनाए। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पब्लिक एकादश मात्र 83 रनों पर सिमट गया। टीम के कैप्टन रवि शेखर के नेतृत्व में पब्लिक एकादश के खिलाड़ी बने जबरदस्त फील्डिंग का परिचय दिया। पब्लिक एकादश की ओर से शंकर कुमार ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा विजेता विजेता का पुरस्कार दिया गया। मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए मोनू मालाकार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध बनाए रखने के उद्देश्य पुलिस सप्ताह के अंतर्गत इस फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है जो यह संदेश देता है कि पुलिस और पब्लिक का संबंध मैत्रीपूर्ण रहना चाहिए तथा पुलिस पब्लिक के साथ हमेशा प्रेम पूर्वक ब्यक करें और पब्लिक पुलिस के कार्यों में अपेक्षित सहयोग करें। जिससे समाज में शांति और भाईचारा बनी रहे। मैच में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद अजय कुमार धीरज चौधरी छोटू कुमार आमिर कुमार अविनाश कुमार आशीष कुमार अरुण शर्मा डॉक्टर ओपी आनंद डॉक्टर नवीन नटराज राजू कुमार विवेक कुमार नीतीश कुमार नीमच खेला जबकि एंपायर का कार्य सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network