आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 अगस्त 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । बिक्रमगंज पुलिस ने विभिन्न मामले में संलिप्त अलग-अलग जगहों से 9 आरोपी को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने शराब के नशे में धुत होकर शोर शराबा करते हुए चार पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही स्थानीय पुलिस ने पूर्व कांड के तीन आरोपी एवं दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है । थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार 9 आरोपी के विरुद्ध स्थानीय पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है ।
