रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2021 : संझौली (रोहतास)। थाना क्षेत्र के संझौली – राजपुर पथ पर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान शुक्रवार को अहले सुबह लगभग 3:30 बजे के आस पास भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कार व एक पल्सर बाइक को जब्त किया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि संझौली – राजपुर पथ पर पुलिस रात्रि पेट्रोलिंग कर रही थी कि उसी क्रम में पुलिस को देख कार व बाइक से जा रहे शराब माफिया कार व बाइक छोड़कर फरार हो गए । उक्त कार की तलाशी ली गई तो कार में 180 एमएल की 680 बोतल अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो बरामद किया गया । साथ ही कार व लाइनर की बाइक को जब्त कर थाना लाया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि कार व बाइक के आधार पर शराब माफियाओं की पहचान करने की कोशिश की जा रही है । फिलहाल कार में छिपाकर रखे गए शराब , जब्त कार व बाइक के आधार पर मामला दर्ज किया गया है ।
