पुलिस की भनक मिलते ही सरपंच हुआ फरार
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घोसियां खुर्द के सरपंच के घर से देशी शराब किया बरामद , पुलिस की भनक मिलते ही सरपंच हुआ फरार । इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के घोसियां खुर्द के सरपंच राधेश्याम सिंह के घर थाना क्षेत्र के रेडिया गांव में बने घर से पुलिस बल के जवानों के द्वारा छापेमारी कर 14 लीटर देशी शराब बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज अंचलाधकारी आलोक चंद्र रंजन के मौजूदगी में सरपंच के घर को सील कर दिया गया । प्रशिक्षु डीएसपी मोहम्मद आलम ने बताया कि मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त सरपंच के संभावित ठिकानों पर पुलिस बल के द्वारा छापेमारी की जा रही है ।
