रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। पुलिस ने थाना क्षेत्र के मठिया मुसहर टोली एवं बिसेनिया बाल के मुसहर टोली से छापेमारी कर महुआ पास शराब को विनष्ट किया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मठिया मुसहर टोली से पुलिस द्वारा छापेमारी कर करीब 50 लीटर एवं बिसेनिया बाल के मुसहर टोली से 60 लीटर यानी कुल मिलाकर 110 लीटर महुआ पास शराब को विनष्ट किया गया ।
