रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय पुलिस ने शहर के चीनी मिल के पास से काराकाट थाना क्षेत्र के सुगीबाल निवासी आदित्य अत्रि को गिरफ्तार कर लिया । इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध बिक्रमगंज थाना में कांड संख्या 138/19 के आलोक में सुसंगत धारा 341/ 323 /307/ 379 /34 आईपीसी भादवी के तहत मामला दर्ज था । जिसको स्थानीय पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया । तो वहीं दूसरी तरफ काराकाट पुलिस ने भी थाना क्षेत्र के मुरारपुर निवासी 19 वर्षीय पवन कुमार साथ अपहृता लड़की को भी सासाराम स्टेशन से बरामद किया । इस संदर्भ में काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 147/21 के आलोक में सुसंगत धारा 363 /366 (आ) तहत मामला दर्ज था । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले के आरोपी लड़का एवं लड़की को कोविड-19 जांच के उपरांत उपस्थापना के लिए न्यायालय भेज दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network