रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अक्टूबर 2021 : दिनारा : दिनारा स्थानीय थाना अंतर्गत भानस ओपी पुलिस ने शनिवार को अहले सुबह गश्ती के दौरान बेलवैया चौक के पास राजपूत ढाबा के आगे लावारिस हालत में खड़ी एक मारुति सुजुकी जेन कार से 180 एमएल मात्रा 891 पीस 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस एन एच-30 पर पुलिस गश्त टीम निकली थी तभी राजपूत ढाबा के आगे सड़क पर संदिग्ध हालत में एक मारुति सुजुकी जेन कार खड़ी दिखी। पुलिस को जब संदेह हुआ तो उक्त गाड़ी के बारे में पूछताछ किया लेकिन कोई सामने नहीं आया ।जब गाड़ी को सर्च किया गया तो उसमें शराब भरा हुआ था। ओपीध्यक्ष ने बताया कि कार में 891 पीस 180एम एल मात्रा का 8पीएम शराब रखा हुआ था। पुलिस ने शराब सहित गाड़ी को अपने कब्जे में ले कर अज्ञात वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जप्त मारुति सुजुकी जेन कार का नंबर यूपी 65 के/ 3189 है। पुलिस धंधेबाज तथा वाहन मालिक के तलाश में लगी है।
