रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 सितम्बर 2021 : दिनारा : स्थानीय पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट कांड मामले में का उद्भेदन कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। रोहतास पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित कर लगातार छापामारी के बदौलत पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट कांड में संलिप्त दो अपराधियों के साथ तीन मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल भी बरामद किया है। दिनारा थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रोहतास निर्देश के आलोक में गठित टीम द्वारा विगत 3 दिनों से लगातार छापामारी कर पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर इस लूट कांड में संलिप्त दो अपराधियों सहित लूट की गई दो मोटरसाइकिल सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि संझौली थाना के अमेठी निवासी स्वर्गीय जोखन राम का पुत्र मुन्ना कुमार 18 वर्ष पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके घर से लूट की गई दो मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। वही उसी गांव के जमीदार पासवान का पुत्र अनूप कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।उसके यहां से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत 21 अगस्त को जमरोड पुल के समीप से अपराधियों ने बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना अंतर्गत बिशनपुर गांव निवासी दीपक कुमार पाण्डेय से अपराधियों द्वारा छीना गया डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। छापामारी में बरामद दुसरी अपाची मोटर साइकिल भानस ओपी क्षेत्र के धनपुरा निवासी अभय कुमार की है जिसे अपराधियों ने विगत 6 अगस्त को चौसा नहर पर बेलवइयां फाल के समीप लूट ली थी । जबकि तीसरी मोटरसाइकिल लूट कांड में संलिप्त बताई जाती है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद इस मामले संलिप्त अन्य अभियुक्तों की छापेमारी जा रही है। इस टीम में दिनारा थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, भानस ओपीध्यक्ष उपेंद्र नारायण यादव, एसआई जितेंद्र कुमार पंडित, जिला सूचना संग्रह इकाई डिहरी के शंभू कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल है।
