रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 मई 2021 :कैमूर : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गाव से मंगलवार के अलहे सुबह तकरीबन 6:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से तकरीबन पाच किलो गाँजा के साथ एक आरोपी की गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार ऋषि राज ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव के शिव चंद्र शाह के 30 वर्षीय पुत्र पिन्टू कुमार को तकरीबन 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी पूर्व में शराब के मामले में भी एक बार जेल जा चुका है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के तत्पश्चात जेल भेज दिया गया।


