रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 मार्च 2021 : संझौली (रोहतास)। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर होलिका दहन के दिन रविवार की शाम सियरुआ गांव से 192 बोतल अंग्रेजी शराब (180 एम एल) के साथ एक बाइक को जब्त किया है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सियरुआ गांव से 192 बोतल अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो के साथ एक बाइक को जब्त किया गया है । धंधेबाज पुलिस की भनक मिलते ही बाइक व शराब छोड़ कर फरार हो गया था।


