रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2021 : डालमियानगर : डालमियानगर पुलिस ने बुधवार को एकता चौक के पास रोक टोक , हेलमेट , मास्क अभियान चलाया गया, घर से बिना निकले तो अपना हेलमेट, मास्क लेकर ही निकले , बताया जाता हैं राज्य सरकार के आदेश पर कोरोना वारस गाइडलाइन पालन कराने को लेकर डालमियानगर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि एकता चौक, मौनिया बिघा मोड के पास हेलमेट, मास्क अभियान चलाया जा रहा है बिना हेलमेट, मास्क अभियान चला कर जुर्माना वसूला जा रहा है|


