डेहरी-ऑन-सोन : पुलिस की वर्दी पुलिस वालों के लिए शान है। जिसकी गरिमा बनाए रखने जरूरी है।  पुलिस हमेशा सेवा करती है जॉब  नहीं करती हैं।  रोहतास के  निर्वतमान पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के  तबादले के बाद  रोहतास पुलिस द्वारा शनिवार की  देर शाम  डिहरी सिंचाई विभाग  के निरीक्षण भवन  परिसर में आयोजित विदाई समारोह में  निवर्तमान एसपी  सत्यवीर सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए  कहा की पूरे देश में बिहार ऐसा  प्रदेश अच्छी है जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्वतंत्र रूप से कार्य कानून सम्मत कार्य करने की छूट होती है । यहां कोई बाहरी दबाव नहीं रहता है। पुलिस को जो कानून सम्मत शक्तियां दी गई है उसका पालन ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पुलिस अधिकारियों को करनी चाहिए ताकि आम जनता को हमेशा न्याय मिल सके। कभी-कभी पुलिस के कार्यों से नाराज होकर पब्लिक विरोध करती है , वह उसका अधिकार है लेकिन पुलिस को  किसी भी मामले में पब्लिक पर  बदले की भावना से कार्य नहीं करनी चाहिए। हर मामले का तत्काल उद्भेदन आवश्यक है ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। पुलिस को  हमेशा एंटीबायोटिक  दवा की तरह कार्य  करनी चाहिए । उन्होंने  रोहतास की जनता को बधाई देते हुए कहा कि रोहतास की जनता उन्हें हर प्रकार की मदद की है तथा इन के सहयोग से ही अपराधों का उद्भेदन हुआ है और अपराध पर नियंत्रण हरसंभव पाने का प्रयास किया गया है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि भविष्य में भी पुलिस को रोहतास की जनता सहयोग करेगी। इस मौके पर रोहतास के जिला जज राजेंद्र प्रसाद सिंह ने  निवर्तमान एसपी सत्यवीर सिंह को बधाई देते हुए कहां कि पुलिस हमेशा पब्लिक को साथ मधुर व्यवहार बना कर जो काम करती है व उसमें हर संभव सफलता मिलती है इस मौके पर डिहरी अनुमंडल के न्यायिक दंडाधिकारी चंदन वर्मा , डीएफओ पद्मन गौरव , रोहतास के डीडीसी , सुरेंद्र प्रसाद डिहरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सासाराम के अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार , डेहरी के एएसपी संजय कुमार , सासाराम एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, बिक्रमगंज के एसडीपीओ राजकुमार, डिहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के पूर्व विधायक उमा शंकर पांडेय उर्फ मुटुर पांडेय समाजसेवी संजय सिंह वाला डिहरी पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा रोहतास के पूर्व मुखिया शौकत अली डिहरी के वरीय पत्रकार जग नारायण पांडेय, सार्जेंट मेजर आदित्य कुमार रोहतास पुलिस मेंस एसोसिएशन  के अध्यक्ष  अवध यादव ने भी निवर्तमान एसपी को माला एवं बुके देकर सम्मानित किया तथा उनके सम्मान में संबोधन भी किया । जहां भारी संख्या में डिहरी की गण्यमान्य जनता तथा पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network