रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। पायलट बाबा धाम सासाराम में रविवार को देर शाम में एक दीप शहीदों के नाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें युवा कमीटी पायलट बाबा धाम सासाराम के सदस्य के अलावा आश्रम के लोग और अन्य समाजसेवीयो ने भाग लिया। और वहां उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत माता कि वीर सपूतों को याद किया और श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कैंडल जलाया गया। पायलट बाबा धाम सासाराम के श्री महंत प्रेमानंद गिरी जी महाराज उर्फ मास्टर बाबा ने कहा कि दो वर्ष पहले 14 फरवरी को पुलवामा में सैनिको पर एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था। जिसमें हमारे भारत मां के वीर सपूतों 44 जवान शहीद हो गये थे। श्रीमहंत प्रेमानंद गिरी जी महाराज उर्फ मास्टर बाबा, महेंद्र सिंह, पंकज कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, उपेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, अंगद जी उर्फ पुजारी बाबा नवीन कुमार सिंह, प्रतिक सिंह, अभीषेक सिंह,राजू सिंह, अरून सिंह, बब्लू, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

