रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जुलाई 2021 : डेहरी ऑन सोन । बिक्रमगंज थाना पुलिस ने काराकाट थाना कांड संख्या 92/19 के अभियुक्त पुत्री हंता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गत वर्ष 2019 में काराकाट थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद मुस्तफा ने अपनी पत्नी व लड़की के मामा के साथ मिलकर अपनी पुत्री अफसाना खातून की हत्या कर दी थी। इसकी प्राथमिकी चौकीदार अर्जुन राम के फर्द बयान पर की गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रमगंज डीएसपी सह थाना अध्यक्ष ने नामजद अभियुक्त मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

