रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । शराबी पिता से आजिज आकर बेटी ने खुद मोर्चा खोला और अपने पिता को पुलिस बुलाकर जेल भेजवा दिया I प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र के श्रीखिंडा गाँव में सुदामा सिंह ने शराब पीकर अपने परिवार के साथ जमकर मारपीट की I हाथ में भला लेकर परिवार पर हमला करना चाहा पुत्री अनु देवी ,पिंकी देवी ने अपने शराबी पिता के प्रयास का पुरजोर बिरोध किया जिसके कारण घर में एक बड़ी हादसा टल गयी Iइसके बाद तुरंत इसकी सुचना अनु देवी ने थाने को दी पुलिस ने तत्काल गाँव पहुच कर शराबी सुदामा सिंह को हिरासत में लेकर मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया I इसके पूर्व भी अनु देवी ने अपने पिता को नशा के हालत में जेल भिजवाया है , शराब का दो बेटियों द्वारा अपने पिता का किया गया बिरोध को लेकर काफी लोग सराह रहे है I थानाध्यक्ष कृपाल जी ने कहा की सुदामा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है इस घटना में पुत्री की भूमिका की समाज में प्रशंशा हो रही है|

