आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जनवरी 2022 : डेहरी ऑन सोन । मोमिन कॉन्फ्रेंस के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री अब्दुल क्यूम अंसारी के पुण्यतिथि समारोह मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा ए कौम अब्दुल क्यूम अंसारी द्विराष्ट्र के विरोधी थे तथा उन्होंने भारत पाकिस्तान विभाजन के लिए मुस्लिम लीग के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना द्वारा लाए गए प्रस्ताव का मुखर विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि भारत एक अखंड राष्ट्र है और इसका विभाजन धर्म के आधार पर नहीं होगा। वक्ताओं ने कहा कि अब्दुल क्यूम अंसारी ने मोहम्मद अली जिन्ना को खुला चुनौती देने वाले भारत के पहले मुसलमान थे और उन्होंने भारत की मिट्टी में अपनी आस्था जताते हुए बंटवारे का विरोध किया था। अब्दुल क्यूम अंसारी सादगी के साथ बिहार विधानसभा के सदस्य रहे तथा राज्यसभा के भी सदस्य रहे परंतु वह हमेशा जनता के बीच रहते थे। आज के दिन ही अमियावर के पास नहर के बांध के टूटने पर जलमग्न हुए गांव का दौरा करने पहुंचे थे जहां वह गरीबों का दुख सहन नहीं कर पाए और वही उनकी मौत हो गई। समारोह में अन्य लोग शामिल थे।
