
R D News Network : 20 October 2025 : Goa : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर INS विक्रांत का दौरा कर बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर एक बार फिर निशान साधते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और कहा कि “INS विक्रांत ने अपने नाम से ही पूरे पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी।”
पीएम मोदी ने कहा, “आज का दृश्य अद्भुत है। मेरे सामने सागर और भारत माता के वीर किले की ताकत दोनों हैं। आज मेरे पास अनंत क्षितिज और अनंत शक्तियों का प्रतीक यह विशाल INS विक्रांत है।” उन्होंने आगे बताया कि समुद्र की पानी पर सूर्य की किरणें, सैनिकों द्वारा जलाए गए दिवाली दीपकों की तरह दमक रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि इस बार मैं नौसेना के सभी बहादुर जवानों के बीच दिवाली का यह पवित्र त्योहार मना रहा हूं।”


