डालमियानगर : पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने को सतत कार्य कर रहे है । नया कृषि बिल किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा | भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने शुक्रवार को जखी बीघा स्थित जेआरएस स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह और किसान चौपाल को संबोधित करते कहीं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जितनी भी सरकारें रही वो किसानों की अनदेखी करती रही है । केंद्र सरकार ने किसान आत्मनिर्भर बने इसके लिए लगातार नए नीतिगत फैसले ले रही है।उन्होंने कहा कि गत विधान सभा चुनाव में मेरी काफी कम मतों से पराजय हुई है । इतना अधिक मत सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है । राज्य व केंद्र में आपकी सरकार है डेहरी भी विकास से अछूता नही रहेगा डेढ़ वर्षो के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए वे 50 वर्षो में नही हुए थे । जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा कि देश का विपक्षी दल किसानों को बरगलाने का प्रयास कर रही है भारत के किसान इनके झांसे में आने वाले नहीं है ।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री ने किसानों के हितों के बारे में सोचा है । उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार आने के बाद धान और गेहूं का एमएसपी रेट बढ़ाया गया है ।जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल रहा है । बैठक का शुभारंभ अटल बिहारी बाजपेई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ प्रारंभ हुआ। सभी ने टीवी के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी के किसानों को हुए सम्बोधन को सुना । कार्यक्रम में डेहरी विधान सभा के भाजपा को पक्ष में सर्वाधिक मतदान कराने वाले मतदान केंद्र के प्रभारी व पार्टी के विभिन्न पदों पर आसीन नेता व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया । सह भोज के आयोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । संचालन पार्टी के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया। मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र नाथ सिंह ,प्यारेलाल ओझा, अखिलेश सिंह, पूर्व चेयरमैन शंभू राम ,परमहंस सिंह, कृष्णा गुप्ता, महेंद्र सिंह ,रमेश सिंह ,आनंद पांडेय, शशि भूषण ,विनय गुप्ता संजय पासवान, बबल कश्यप, कुंवर सिंह ,गुड्डू विश्वकर्मा आदि मौजूद थे|
