रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 जून 2021 : नोखा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को गरीब कल्याण अन्न योजना को नवम्बर माह तक बढ़ाये जाने के कदम का स्वागत करते भाजपा नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मनोज कुमार गुप्ता व भाजयुमो नगर अध्यक्ष अनुराग सिंह ने कहा कि ऐसे जनहितकारी फैसले गरीबों के लिए बरदान साबित होगा। 26 मार्च 2020 को देश के वित्त मंत्री ने गरीब कल्याण योजना का ऐलान किया था। जो पिछले वर्ष नवंबर माह तक 80 करोड़ देशवासियों को देने का काम हुआ था। पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक ऐतिहासिक , सार्थक व जनहितकारी निर्णय ने फिर एक बार गरीबों के चेहरे पर खुशी की लहर लौटी है। इस योजना को नवंबर तक बढाया गया है। यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगा।
