रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : संझौली । 24 मार्च 2021 को होने वाले राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन सह विश्व यक्ष्मा दिवस पर “टीवी हारेगा देश जीतेगा” इस कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को पीएचसी सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन के नेतृत्व में ग्रामीण चिकित्सको व जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आहूत की गई । बैठक में स्वास्थ्य विभाग से आएं एसपीएलएस नन्दजी सिंह ने बैठक में ग्रामीण चिकित्सकों व जनप्रतिनिधियों अन्य लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जानलेवा टीवी रोग है । इस रोग से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर यक्ष्मा दिवस 24 मार्च को शिविर लगाया जाएगा । प्रधानमंत्री का सपना है कि 2025 तक भारत को यक्ष्मा मुक्त कर दिया जाए । इसको लेकर जनप्रतिनिधियों , आम लोगों व अधिकारियों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश दिया जाय । ताकि जो भी व्यक्ति लोकलाज से सामने आकर अपनी यक्ष्मा रोग का उपचार नहीं करा रहे हैं । वे उपचार कराएं , ताकि प्रधानमंत्री का सपना साकार हो सके , तभी देशवासी स्वस्थ और सुंदर दिखेगें । इसके बचाव के लिए आप स्वास्थ्य केंद्र पर समय-समय पर आकर स्वास्थ्य की जांच कराते रहें तथा यक्ष्मा रोगी मुफ्त में दवा व 500 रुपए प्रत्येक माह में लेते रहे तब तक जब तक की रोग ठीक नहीं हो जाता है । श्री सिंह ने बताया कि टीवी रोग दो प्रकार का होता है ,एक पुलमोनरी टीवी जो फेफड़ों का टीवी कहा जाता है एवं दूसरा एक्स्ट्रापुलमोनरी टीवी जो कि फेफड़े के अलावे शरीर के किसी अन्य भाग में होता है । बैठक में सीडीपीओ सरोज हांसदा, जीविका बीपीएम साक्षी रंजना, मंजू कुमारी, ब्लॉक मैनेजर प्रतिभा श्रीवास्तव, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर विकास पांडेय, आईसीटी अमित तिवारी, स्टोर कीपर धीरज कुमार एलटी सनम कुमार , ट्रीटमेंट सुपरवाइजर गौरव कांत, मिंटू कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे ।


