रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर रोहतास।प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ब्राह्मण एकता मंच के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र तिवारी ने फीता काटकर किया। पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह ने उद्घाटन करता समेत आगत अतिथियों का शाल देकर सम्मानित किया। श्री तिवारी ने सभी लोगों से परिवार नियोजन के प्रति सचेत रहने की नसीहत दी। कहा की सरकारी स्तर पर निशुल्क सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिसका लाभ सभी लोग निशुल्क ले सकते हैं। कम संतान सुखी इंसान विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि छोटा परिवार जब तक नहीं रहेगा तब तक बेटा बेटी को आप पूर्ण शिक्षा व सुख प्रदान नहीं करा सकते हैं। परिवार नियोजन के जिला प्रबंधक डॉक्टर अर्जुन गोस्वामी ने उद्घाटन कर्ता से परिवार नियोजन संबंधित सभी दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।मौके पर परिवार नियोजन समन्वयक डा अर्जुन कुमार गोस्वामी,डा प्रीति कुमारी, डा अजीत कुमार,शिव कुमार, शोम प्रकाश, केयर इंडिया प्रखंड प्रबंधक सतीश कुमार विश्वकर्मा, नंदकिशोर पाण्डेय, आशा, एएनएम, आशा फैशिलेटर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
