आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 दिसंबर 2021 : नोखा। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आशा दिवस के अवसर पर आशा स्वास्थ्य कर्मियों का एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें उनके दायित्व के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई। स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने, कोविड 19 का दूसरे डोज का टीका को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर इसका दूसरा डोज लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस भयानक कोविड19 की महामारी में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर काफी सराहना की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अच्छी रही, परिवार नियोजन, प्रसव काल, शिशु का टीकाकरण के कार्य में आशा कार्यकर्ताओं का भूमिका बेहद संतोष जनक रहा। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय प्रताप,बीसीएम रिजवान आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
