रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा के प्रभारी संजय सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। नोखा पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार की अध्यक्षता में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर लोगों ने उनके तीन वर्ष के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि नोखा पीएचसी में उनके रहते हुए कई विकास के काम किया गया । स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पटना में संजय सिंह के इलाज के दौरान मौत हो गई। इनके निधन की सूचना मिलने पर ही नोखा पीएचसी में शोक की लहर डूब गई । शोक सभा मे डाक्टर शशिकांत प्रभाकर, उपस्थित थे।
