रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर के सरकार द्वारा बनाया गया डेटाबेस के आधार पर कोरोना वैक्सीन देकर इसका उद्घटान किया गया। नोखा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बराव में प्रभारी डॉ शशिकांत प्रभाकर ने उद्घाटन किया। डॉक्टर शशिकांत प्रभाकर ने कहा कि यह वैक्सीन सुरक्षित है । इसे सरकार गाइडलाइन दिया है उन सभी को टीकाकरण कराना चाहिए । सभी लोगों को यह वैक्सीन लेना चाहिए। यह पूरी तरह सुरक्षित है। और कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन पूरी तरह से कारगर साबित होगी। कोरोना संक्रमण को ले करके जो भी गाइडलाइन दी गई है उसका जरूर पालन करना चाहिए।मास्क पहनना, दो गज की दूरी सावधानी बरतना जरूरी है। बराव अतिरिक्त पीएचसी पर नोखा प्रखंड के पहला टीका अजीत कुमार को दिया गया । डॉ शशिकांत प्रभाकर ने वैक्सीन लेते हुए सब को प्रेरित किया और कहा कि सभी लोग को लेना चाहिए। इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिह ने बताया कि बराव अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधिवत उद्घाटन किया गया ।इसमे पहले बने डाटाबेस पर टीकाकरण दिया गया । यह सप्ताह में दो दिन दिया जाएगा ।मौके पर डॉ डीके सिंह, बीडीओ रामजी पासवान , सीओ किशोर पासावान , मनोज कुमार , इरफान इदरीसी ,केयर इंडिया के अंकिता कुमारीं , रिजवान आंसरी, डीआई के पी साहू , टुन्नी कुमार , डाक्टर ओम प्रकाश , विनोद कुमार , जुली कुमारीं , संगीता , मधु बाला ,सहित सभी एएनएम उपस्थित रहे ।
