रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अप्रैल 2021 : करगहर । सासाराम चौसा पथरी स्थिति तिलकापुर बस स्टैंड के समीप मंगलवार को पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोचस निवासी नौशाद आलम एवं धनु साह बाइक पर सवार होकर कोचस से सासाराम जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार से पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य यात्रियों के सहयोग से दोनों घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। पिकअप वन टक्कर मारकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस पिकअप वैन की खोजबीन कर रही है।


