रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : संझौली(रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार संझौली में अवस्थित पंजाब नेशनल बैंक के कुछ ग्राहक वर्तमान समय में अपने आप को ठगा-ठगा महसूस कर रहे हैं । ग्राहकों ने बताया कि 22 मार्च 2020 को लगे लॉकडाउन के कारण पंजाब नेशनल बैंक में पासबुक अपडेट (प्रिंट) होने का काम बंद था । लेकिन आज भी बैंक में पासबुक प्रिंट नहीं किया जाता है । जिससे ग्राहक अपने खाते में पैसे की लेनदेन की जानकारी से अनभिज्ञ रहते हैं । अंजनी कुमार , रामबली सिंह , कंचन कुमारी ,अरविंद कुमार ,विकास कुमार ,श्याम सुंदर सिंह सहित कई ग्राहकों ने बताया कि अगर पासबुक प्रिंट होती तो हम लोग अपने खाते की लेनदेन की जानकारी आसानी से ले सकते हैं । लेकिन इतने लंबे समय के बाद भी अभी तक पासबुक अपडेट नहीं किया जा रहा है । वही शाखा प्रबंधक अमर कुमार ने बताया कि बैंक में लिंक फेल रहती है तो पासबुक अपडेट नहीं हो पाता है । लेकिन जब ही लिंक आती है ग्राहकों की पासबुक प्रिंट की जाती है ।
