रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : शिवसागर। प्रखंड क्षेत्र के सिलारी पंचायत अंतर्गत मसीहाबाद प्राथमिक विद्यालय में आर्ष हेल्थ इंडिया फाउंडेशन द्वारा पायलट बाबा हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सासाराम और आर्ष मल्टीस्पेलिटी नर्सिंग होम सासाराम के सहयोग से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। वहां उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उपयोगी परमार्श और आवश्यक दवाएं दी। लोगों की शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य रोगो की जांच भी की गई।इस शिविर का शुभारंभ आर्ष हेल्थ इंडिया फाउंडेशन के निर्देशक डॉ आलोक तिवारी, शिवसागर प्रखंड उतरी जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि सुदर्शन चौधरी,सिलारी पंचायत के उप मुखिया अमरेश कुमार सिंह, और पायलट बाबा धाम सासाराम युवा कमीटी के सचिव रमेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह डॉ कमला सिंह एवं नवीन कुमार सिंह ने कि। वहीं डॉक्टर आलोक तिवारी ने लोगों को मुफ्त परामर्श देने के साथ ही दवाएं भी वितरित की।साथ ही लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में भी जानकारी दी। डॉ आलोक तिवारी ने बताया कि आर्ष हेल्थ इंडिया फाउंडेशन द्वारा पायलट बाबा हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सासाराम और आर्ष मल्टीस्पेलिटी नर्सिंग होम सासाराम के सहयोग से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नियमित तौर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रहे हैं जिसका हजारों लोगों को फायदा मिल रहा है।सभी मरीजों को इलाज करने से पहले हाॅस्पिटल के तरफ से सेनेटाइज कर मास्क भी वितरण किया जा रहा था। वहां छोटन पांडे,सुमन कुमारी जी एन एम, मनीषा कुमारी जी एन एम, विनोद मिश्रा,दीपक कुमार,राजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
