रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : करगहर। थाना क्षेत्र के पटवाडीह गांव के बधार में गुरुवार की सुबह गड्ढे में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक परानडीहरा निवासी 60 वर्षीय हरिनारायण पासवान बताए जाते हैं।
थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि हरिनारायण बधार में मवेशियों को चरा रहा थे। इस दौरान उनका पैर पानी भरे गड्ढे फिसल गया जिससे उनकी मौत हो गई। । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया ।
