रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 अप्रैल 2021 : दिनारा : प्रखंड क्षेत्र के खनिता चौक बाजार पर पागल कुते के काटने से दर्जनभर से अधिक की संख्या में लोग जख्मी हो गए। जिनमें विसुनपुरा के हजारी प्रसाद, बकरा के पंकज कुमार, लोहरा सोनू कुमार, खनिता आजाद पांडेय, चंदन पांडेय,खदरा टोला रंजीत कुमार के अलावा दलीपपुर, पंजरी सहित अन्य गांव के लोग शामिल है। भड़सरा की तरफ से नहर पकड़कर आ रहे कुते ने रास्ते में जिसको देखा काटते हुए आगे बढ़ता गया। पीछे पीछे लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़ते रहे। लेकिन पकड़ में नही आया।


