रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 नवम्बर 2021 : डालमियानगर : डालमियानगर डालमियानगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मौनिया बिहा नाहर के पास अवैध तरीके से शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर छापामारी की छापामारी के दौरान अवैध पांच सौ लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज को मौके से गिरफ्तार किया, थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मौनिया बिघा निवासी पप्पू खरवार तथा ईएसआई गेट के निवासी अनिल चौधरी के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया ।
