रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 जुलाई 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । पतंजलि योग समिति जिला रोहतास के तत्वधान में 7 जुलाई 2021 को प्रखंड -डिहरी, आदर्श ग्राम- चिलबिला में पांच दिवसीय योग ,आर्युवेद, एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया । इस शुभ अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा योगासन एवं प्राणायाम सभी साध्य- असाध्य रोगों में प्राणायाम का चमत्कारिक लाभ होता हैं। अपनी शक्ति एवं सामर्थ्य के अनुसार खाली पेट प्राणायाम नियमित रूप से अवश्य करें। संधिवात में सूक्ष्म व्यायाम, कमर के दर्द में मेरुदंड के आसन करने से निश्चित लाभ होता है। आर्युवेद में मुख्यतया तीनों दोषों (वात,पित,कफ) का पुरा प्रकुपित होना या विषम होना रोगोंतपति का कारण माना गया है,तीनों दोषों का सबंध विविध शरीरगत तंत्रं व संस्थानों से है। इसलिए सही ढंग से नियमानुसार आसन, प्राणायाम, ध्यान और व्यायाम करने से तीनों को सम अवस्था में ठीक रखा जा सकता है। औषधीय पौधा पत्थरचट्टा एवं गिलोय को भी लगाया गया। योग करें और निरोग रहे।

मुख्य आयोजक विनय कुमार सिंह पतंजलि सह जिला प्रभारी, अनुमंडल प्रभारी रणविजय सिंह, मुख्य योग शिक्षक दीपक कुमार मिश्रा ने सभी भाइयों को योग आसन एवं प्रणाम कराए। एक्यूप्रेशर के विषय में अजय चंद्रवंशी जी ने बहुत से लोगों को एक्यूप्रेशर कराए और उसके विषय में बताएं। योग शिविर में उपस्थित धर्मेंद्र सिंह ,धीरेंद्र कुमार ,चंद्रप्रकाश प्रमोद कुमार सिंह, अजीत कुमार, राम बहादुर सिंह, सौरभ कुमार, दृष्टि राज बहुत से भाईयो ने योग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network